सोलन में ऑटो चालक की एक व्यक्ति किराए को लेकर कहा सुनी हो गई । बात यहीं नही रुकी दोनों पक्षों में हाथापाई तक हो गई । बात बिगड़ता देख सवारी ने इसकी शिकायत पुलिस चौकी में कर दी । जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची व ऑटो चालक को पुलिस चौकी ले गई ।
जानकारी के अनुसार ऑटो HP 59-459 के मालिक संतोष कुमार ने चंबाघाट से सोलन के लिए सवारी बिठाई लेकिन सोलन पुराने बस अड्डे के पास पहुंचते ही दोनों पक्षों में लड़ाई शुरू हो गई । फिलहाल अभी दोनों पक्ष पुलिस चौकी में है और पुलिस कार्यवाही कर रही है ।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.