नड़ड़ा को मेरा प्यार व आशीर्वाद -शांता कुमार
वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने कहा नड्डा मेरे लिए आदरणीय व प्रिय भी हैं। नड्डा इस पद पर पहुंचे, उन्हें मेरा प्यार व आशीर्वाद है। आज हम जेपी नड्डा से नहीं विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष से मिल रहे हैं। शांता ने कहा बीजेपी बड़ी पार्टी बन गई अब उत्कृष्ट बनाने की बात दिल को छू गई है। काँग्रेस के कई बड़े नेता जेल में हैं, सत्ता का फर्श बड़ा फिसलन भरा होता है कार्यकर्ता व नेता देखकर चलें। पार्टी को उत्कृष्ट बनाने में नड्डा का सहयोग करें। जनसभा से पहले सलापड़ से मंडी शहर तक बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश का जबरदस्त स्वागत हुआ।
वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के सहयोग से चल रही है, जहां जरूरत पड़ी जनता खड़ी हुई। मेरे सीएम (CM) बनने पर लोगों ने कई तरह की टिप्पणियां की कि तीन महीने नहीं चल पाएगा, फिर बोले छह महीने नहीं चलेगा, लेकिन सरकार दो साल पूरे करने जा रही है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेसी विधानसभा क्षेत्र में तो हारे ही बूथ भी नहीं बचा पाए।


वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने कहा नड्डा मेरे लिए आदरणीय व प्रिय भी हैं। नड्डा इस पद पर पहुंचे, उन्हें मेरा प्यार व आशीर्वाद है। आज हम जेपी नड्डा से नहीं विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष से मिल रहे हैं। शांता ने कहा बीजेपी बड़ी पार्टी बन गई अब उत्कृष्ट बनाने की बात दिल को छू गई है। काँग्रेस के कई बड़े नेता जेल में हैं, सत्ता का फर्श बड़ा फिसलन भरा होता है कार्यकर्ता व नेता देखकर चलें। पार्टी को उत्कृष्ट बनाने में नड्डा का सहयोग करें। जनसभा से पहले सलापड़ से मंडी शहर तक बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश का जबरदस्त स्वागत हुआ।