मुख्यमंत्री ने सोलन के नेताओं से मिलने के लिए रोकी हेलिकॉप्टर की उड़ान
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की नायक वाली छवि सबको पसंद आ रही है आज उसी कड़ी में एक बात ओर जुड़ गई जब सोलन के नेता उनसे मिलने गए शिमला गए। वहां पहुंचने के बाद उन्हे पता चला कि सीएम मनाली की उड़ान लेने के लिए कैथू अनाडेल चले गए हैं। फिर क्या था सभी पहुंच गए कैथू अनाडेल जहां से उड़ान भरी जानी थी।







