पांवटा साहिब : ट्रैक्टर से टकराई तेज रफ़्तार बाइक, युवक की मौत
उपमंडल में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा घायल हुआ है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिसके बाद शव को परिजनों के हवाले किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक पुरुवाला में गोरखुवाला स्कूल के पास एक तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। लोगों ने तुरंत ही स्प्लेंडर सवार दोनों युवकों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया।








