भाजपा किसान मोर्चा की सोलन में हो रही थी बैठक बाहर कुछ नेताओं ने एक्सईएन के साथ की बदसलूकी, कहा याद रखे हम है सरकार कुछ भी कर सकते है
सोलन के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आज भाजपा किसान मोर्चा की बैठक थी। जिसमें सोलन भाजपा किसान मोर्चा से जुड़े हुए नेता आए थे। बैठक में हिमाचल किसान मोर्चा के अध्यक्ष हुक्म सिंह बैंस ने शिरकत की। बैठक में सोलन के साथ शिमला से भी कुछ किसान नेता आए थे। बैठक का आयोजन पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में किया गया था और नेताओं ने बेतरतीब तरीके से यहां पर गाड़ियां पार्क की हुई थी। किसी काम से एक्सईएन भी वहां पहुंचे और उन्होंने जब गाड़ियों को गलत तरीके से गाड़ी खड़ी करने वालों को गाड़ियां ठीक ढंग से खड़ी करने को कहा तो कुछ शिमला से आए नेता उनसे उलझ गए व उन्होंने सत्ता की पॉवर दिखाने लगे। उन्होंने एक्सईएन को देख लेने तक की बात कही। उन्होंने कहा कि हम सरकार है कुछ भी कर सकते है। काफी देर तक वो उलझते रहे व कुछ लोगों के बीचबचाव के बाद मामला शांत हुआ।