Third Eye Today News

नौणी विश्वविद्यालय में मनाया 76वां स्वतंत्रता दिवस

Spread the love

डॉ यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी और वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में 76वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश्वर सिंह चंदेल द्वारा विवि परिसर में तिरंगा फहराया गया। विश्वविद्यालय के वैधानिक अधिकारी, विभागाध्‍यक्ष, एनसीसी ऑफिसर, विश्वविद्यालय की सभी कर्मचारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर अपने संदेश में प्रोफेसर चंदेल ने छात्रों और संकाय को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी। उन्होनें देश के स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया जिनके संघर्ष और निस्वार्थ बलिदान से देश को आज़ादी मिली। प्रोफेसर चंदेल ने अपने संदेश में विद्यार्थियों और कर्मचारियों से राष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कर्तव्यदायी और जिम्मेदार नागरिक बनने का आग्रह किया और देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के आदर्शों को आगे बढ़ाने की अपील की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि युवाओं को स्वतंत्रता के वास्तविक अर्थ और महत्व को समझना चाहिए जो हमारे पूर्वजों के वर्षों के बलिदान के कारण हमें हासिल हुई है। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की।

इसके बाद विश्वविद्यालय के छात्रों और कर्मचारियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति को दर्शाते सोलो और ग्रुप डांस और सॉन्ग और कविता आदि प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हुई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। ड्रॉइंग में शीतल राणा ने पहला, खुशबू ने दूसरा और प्रेरणा ठाकुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। निबंध लेखन में मुस्कान ने प्रथम, राजन चौहान व पल्लवी शर्मा ने द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। गायन प्रतियोगिता में प्रियांक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरा पुरस्कार सौरभ बोस ने हासिल किया जबकि अमीषा नेगी तीसरे स्थान पर रहीं। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाग लेने वालों छात्रों को भी प्रशंसा पुरस्कार दिया गया।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक