सोलन में धूमधाम से मनाई जाएगी डॉ. परमार जयंती

Spread the love

सिरमौर कल्याण मंच की बैठक बलदेव चौहान की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन मंच के महासचिव डॉ रामगोपाल शर्मा ने बैठक का संचालन किया। बैठक में सिरमौर कल्याण मंच ने इस बार धूमधाम से हिमाचल निर्माता डॉ वाईएस परमार की 116वी जयंती 4 अगस्त को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इस बार हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम इस बार कार्यक्रम के मुख्यातिथि होंगे, जबकि स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। स्थानीय विधायक डॉ धनीराम शांडिल होंगे विशेष अतिथि ।इस दिन प्रात: सोलन के चिल्ड्रन पार्क स्थित प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया जाएगा। इसके बाद मुरारी मार्किट सोलन के हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। कवि व विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसमें डॉ वाईएस परमार के जीवन से जुड़े संस्मरण व उनके विचारों पर चिंतन होगा और कवि अपनी कविताओं के माध्यम से डॉ परमार के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करेंगे। सायंकालीन सत्र में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर मुख्यातिथि द्वारा प्रतिवर्ष दिए जाने वाले दो सम्मान भी देंगे। इस बार सिरमौर के लाल और देश के जाने माने व्यवसायी एलडी शर्मा और प्रदेश में फलोत्पादन को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाने वाले डॉ डीपी शर्मा को पुरस्कृत किया जाएगा।

    

सुबह 8 बजे माता शूलिनी के दर्शन किए जाएंगे। इसके बाद 9 बजे सोलन के चिल्ड’न पार्क स्थित हिमाचल निर्माता की प्रतिमा पर माल्यापर्ण होगा। इस मौके पर सोलन के डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, इसमें समाजसेवी व विजयी फोरम के अध्यक्ष तरसेम भारती बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। 11 बजे सोलन के मुरारी मार्किट में कवि एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर आरटीओ सोलन नरेंद्र चौहान बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। शाम पांच बजे के बाद सांस्कृतिक व अन्य प्रोग्राम होंगे। इसके बाद सिरमौरी धाम का आयोजन किया जाएगा।

   

बैठक में मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप ममगाईं, पदम पुंडीर, डॉ एसएस परमार, डॉ धर्मपाल शर्मा, डॉ. लोकेश मंमगाई, राजेंद्र गुरंग, केवल राम, मोहन लाल, विनय भगनाल, अजय कंवर, नवीन निश्चल शर्मा, सतपाल ठाकुर, एसपी शर्मा, संदीप शर्मा, दर्शन सिंह पुंडीर, यशपाल कपूर, टीआर राणा, संजीव गौतम, वरूण चौहान समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक