हिमाचल में 19 साल के युवक की हत्या, दो टुकड़ों में घर से कुछ दूर मिला शव….
बिलासपुर जिला में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 19 साल के युवक का शव घर के पास ही दो टुकड़ों में मिला है। यह युवक कुछ दिनों से लापता था। दोनों टुकड़े एक दूसरे से काफी दूर गिरे पड़े मिले हैं। इस तरह दो टुकड़ों में शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामला जिला बिलासपुर के झंडूता उपमंडल के समोह गांव से सामने आया है। यह युवक भी इसी गांव का रहने वाला था और पोलटेक्निकल कॉलेज कलोल में पढ़ता था। युवक का शव घर से 300 मीटर की दूरी पर मिला है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक की पहचान अंकित कुमार उर्फ अंकु पुत्र रमेश कुमार गांव समोह उम्र 19 वर्ष तहसील झंडूता जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।