हिमाचल बिजली तार चोरी का आरोपी अर्की थाना से फरार, पुलिस ने की अर्की क्षेत्र की नाकेबंदी, पढ़े पूरी खबर..
पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत बिजली तार चोरी का आरोपी पुलिस थाना से फरार हो गया है । जानकारी के मुताबिक आरोपी सत्य् पकाश जिसे पिछले कल हरथू क्षेत्र में बिजली तार चोरी केनहाने का बहाना आरोप में गिरफ्तार किया था ने ड्यूटी पर तैनात संतरी संत्री को शौच जाने की बात कही । संत्री ( पुलिसकर्मी ) उसे शौच ले जा रहे थे कि आरोपी उन्हें चकमा देकर वहां से नौ दो ग्यारह हो गया ।
वहीं अर्की पुलिस ने क्षेत्र के चारों और नाकेबंदी कर दी है तथा आरोपी की तलाश जारी है। एस एच ओ अर्की गोपाल सिंह ने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ यदि कोई जानकारी हो तो तुरंत उन्हें फ़ोन नम्बर 01796-220710 पर संपर्क करें ।