सिद्धू ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर सरेंडर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से मांगा समय

Spread the love

Navjot sidhu surrender Sidhu sought time from court to surrender: सिद्धू ने  सरेंडर के लिए कुछ सप्‍ताह का मांगा समय, सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत -  Navbharat Times

नवजोत सिंह सिद्धू ने स्‍वास्‍थ्‍य कारणों की वजह से सरेंडर करने के लिए कोर्ट से समय मांगा है। उन्‍होंने सुप्रीम कोर्ट से कुछ सप्‍ताह का वक्‍त मांगा है। जस्टिस ए एम खानविलकर की बेंच ने कहा कि सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस एन वी रमना से अनुरोध करें। सिद्धू के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने स्वास्थ्य कारणों से समर्पण के लिए कुछ हफ्तों का समय देने का अनुरोध किया है।

जानकारी के अनुसार, अगर चीफ जस्टिस विशेष पीठ का गठन करते हैं तो आज ही इस मामले में सुनवाई हो सकती है। बता दें कि रोडे रेज केस में सुप्रीम कोर्ट ने उन्‍हें एक साल जेल की सजा सुनाई थी। पटियाला कोर्ट में सिद्धू आज सरेंडर करने वाले थे। सुप्रीम कोर्ट के ऐलान के बाद गुरुवार देर रात नवजोत सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू अमृतसर से पटियाला पहुंचीं। 1998 के रोडरेज मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को 1 साल की सजा सुनाई है।

 

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक