सिद्धू ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर सरेंडर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से मांगा समय
नवजोत सिंह सिद्धू ने स्वास्थ्य कारणों की वजह से सरेंडर करने के लिए कोर्ट से समय मांगा है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से कुछ सप्ताह का वक्त मांगा है। जस्टिस ए एम खानविलकर की बेंच ने कहा कि सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस एन वी रमना से अनुरोध करें। सिद्धू के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने स्वास्थ्य कारणों से समर्पण के लिए कुछ हफ्तों का समय देने का अनुरोध किया है।
जानकारी के अनुसार, अगर चीफ जस्टिस विशेष पीठ का गठन करते हैं तो आज ही इस मामले में सुनवाई हो सकती है। बता दें कि रोडे रेज केस में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें एक साल जेल की सजा सुनाई थी। पटियाला कोर्ट में सिद्धू आज सरेंडर करने वाले थे। सुप्रीम कोर्ट के ऐलान के बाद गुरुवार देर रात नवजोत सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू अमृतसर से पटियाला पहुंचीं। 1998 के रोडरेज मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को 1 साल की सजा सुनाई है।