ऊना से दिनभर ठप रहे सभी ट्रेनों के रूट, यात्री हुए परेशान

Spread the love

कोयला उतारकर अंबाला जा रही मालगाड़ी के आगे लावारिस पशु आने से ट्रेन के 16 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन सोमवार को चंडीगढ़ से हिमाचल प्रदेश के ऊना और ऊना से चंडीगढ़ जाने वाले कई रेल रूट प्रभावित हो गए। रूपनगर थर्मल प्लांट से कोयला उतारकर अंबाला जा रही मालगाड़ी के आगे लावारिस पशु आने से ट्रेन के 16 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन सोमवार को चंडीगढ़ से हिमाचल प्रदेश के ऊना और ऊना से चंडीगढ़ जाने वाले कई रेल रूट प्रभावित हो गए। रविवार देर रात करीब 12.30 बजे यह हादसा पेश आया। सोमवार सुबह से लेकर शाम तक ऊना रेलवे स्टेशन पर कई यात्री वापस लौटने का मजबूर हो गए। कई लोग बस से सफर कर गंतव्य के लिए रवाना हुए। कई यात्री रात से ही टिकट लेकर सुबह पांच बजे चलने वाली ट्रेन के इंतजार में बैठे हुए थे।

मालगाड़ी हादसा।

रूपनगर में हुए हादसे की जानकारी ऊना रेलवे स्टेशन में सुबह चार बजे के आसपास मिली। इसके बाद अधिकारियों ने यात्रियों को सूचित किया। इस पर लोग अन्य साधनों से गंतव्य के लिए रवाना हो गए। ऊना से चंडीगढ़, दिल्ली व जयपुर समेत अलग-अलग स्टेशनों के लिए प्रतिदिन करीब छह ट्रेनें रवाना होती हैं। रूपनगर में मालगाड़ी हादसे के बाद सभी रूट ठप पड़े हैं। हादसे में बिजली के खंभे और तार टूट गए। हादसे से कुछ समय पहले भी एक ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। उधर, रेलवे डीआरएम रूपनगर मोहन सिंह ने कहा कि भट्ठा साहिब गुरुद्वारा के लेवल क्रॉसिंग नंबर-43 के निकट हुए इस हादसे में एक सांड की मौत हुई है, जबकि मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। सोमवार शाम तक ट्रेनों की आवाजाही शुरू करवा दी जाएगी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक