राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा 04 अप्रैल तक

Spread the love

Poshan Pakhwada in Barabanki | पोषण पखवाड़ा के लिए आईसीडीएस विभाग ने कसी कमर, होंगे विभिन्न कार्यक्रम | Patrika Newsसोलन – महिला एवं बाल विकास विभाग सोलन द्वारा 04 अप्रैल 2022 तक राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। यह जानकरी जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र तेगटा ने आज यहां दी।सुरेन्द्र तेगटा ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा 21 मार्च से 04 अप्रैल 2022 तक आयोजित किया जा रहा है तथा इसमें सभी विभागों का सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण पखवाड़े का विषय ‘स्वस्थ भारत के लिए पारम्परिक और आधुनिक संसाधनों का एकीकरण’ निर्धारित किया गया है।


उन्होंने कहा कि पोषण के पांच सूत्र, एनीमिया व 1000 सुनहरे दिनों के प्रति आम जनसमुदाय को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों की वृद्धि निगरानी की जा रही है। इसके बाद अति कुपोषित बच्चों की पचहान कर उन्हें अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के लिए भेजा जाएगा ताकि उनकी वृद्धि न होने के कारण का पता लगाकर सही उपचार प्रदान किया जा सके।उन्होंने आम लोगों से भी आग्रह किया कि इस राष्ट्रीय पोषण पखवाड़े में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर इसे जन आंदोलन बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक