खाई में गिरी बोलेरो कैंपर, 3 की मौत,तीन घायल

Spread the love

Punjab: Three youths killed, one seriously injured in car crash near  Rajpura | Cities News,The Indian Express

जानकारी के अनुसार हादसा घाटी के मने पुल के पास पेश आया है। घटना बीती रात करीब 11 बजे पेश आई है। बताया जा रहा है कि हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। मृतकों की पहचान (40) सरपू मल्हा पुत्र जोपा मल्हा निवासी नेपाल, (23) टेक बहादुर पुत्र शेर बहादुर निवासी नेपाल व (45) वर्दी मलाह (45) पत्नी गंगू मलाह निवासी नेपाल के रूप में हुई है।

लाहौल-स्पीति के काजा मंडल के तहत आने वाले मने गांव के पास एक बोलेरो कैंपर (HP41-1288) दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है। 

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक लोन आवंटन, महिला आइएएस अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज करने की तैयारी

इसके अलावा केसंग पुत्र नवांग लोटे गांव लिडांग पीओ लारा तहसील स्पीति, कल्पना पत्नी टेक बहादुर आरओ नेपाल तथा पार्वती पत्नी जोपा आरओ नेपाल घायल हुए हैं। सभी घायलों का काजा अस्पताल में इलाज चल रहा है।एसपी मानव वर्मा ने बताया कि मृतकों के शव कब्जे में ले लिए हैं, जबकि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिए जाएंगे।

उधर जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। वहीं काजा मार्ग यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। इस मार्ग पर चलने वाली एचआरटीसी की बस को भी बंद कर दिया गया है। उधर मनाली लेह मार्ग में भी सरजू के पास एक व्यक्ति की ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत हो गई है।

Third Eye Today

We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.