दोस्तों संग घूमने आया 18 वर्षीय छात्र झील में डूबा
ऊना जिले के पुलिस थाना बंगाणा के तहत मलांगड़ के पास ग्लून्हा नामक स्थान पर स्थित गोबिंद सागर झील में एक 18 वर्षीय छात्र डूब गया। बताया गया कि उक्त युवक बंगाणा कॉलेज के फर्स्ट ईयर का छात्र था, जो अपने अपने दोस्तों के साथ गोबिंद सागर झील पहुंचा था। बताया गया कि यहां जान गंवाने वाले युवक के दोस्त नाव लेकर झील पार करने लगे, जबकि उक्त युवक जिदवश तैर कर झील पार करने लगा। इस बीच कुछ दूरी पर पानी में तैरने के बाद उक्त शख्स गहरे पानी में डूब गया।

इस दौरान पानी में डूबते छात्र के दोस्तों ने उसकी मदद करने का प्रयास किया, लेकिन वे उसे बचा नहीं सके। इसके बाद युवक के दोस्तों द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। देर शाम तक चले सर्च अभियान में रोहित का कोई पता नहीं चल पाया। उक्त युवक की पहचान रोहित कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी मलांगड़ के रूप में की गई है।


