हिमाचल में 15 सितंबर से खुल सकते है स्कूल, शिक्षा विभाग ने सरकार को भेजा प्रस्ताव

Spread the love

शिक्षा विभाग ने सार्वजनिक नहीं की निजी स्कूलों की इंस्पैक्शन रिपोर्ट - education department has not public inspection report of private schools

कोरोना की धीमी रफ्तार पड़ने से अब स्कूली छात्रों को राहत मिल सकती है। हिमाचल प्रदेश में 15 सितम्बर स्कूल 9वीं से 12वीं की नियमित कक्षाओं के लिए स्कूल खोले जा सकते हैं। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेज दिया है।

शिक्षा निदेशक डाॅ. अमरजीत कुमार शर्मा ने कहा है कि प्रदेश के बोर्डिंग स्कूल खोले गए हैं। इन स्कूलों को 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं एसओपी के साथ लगाने को कहा गया है, ऐसे में ये स्कूल कक्षाएं लगा भी रहे हैं। ये स्कूल 5वीं से 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों को भी परिसर में बुला सकते हैं और एसओपी के तहत कक्षाएं ले सकते हैं। सरकार की ओर से इन स्कूलों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

शिक्षा निदेशक का कहना है कि प्राइवेट स्कूलों के कंट्रोल पर बनने वाले बिल पर अभी स्टडी की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी कि ए गए हैं। उन निर्देशों को भी देखा जा रहा है। स्टेक होल्डर्स के साथ भी बैठकों का दौर जारी है। इसके बाद मामले में पूरी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी। सरकार ही इस मामले में फैसला लेगी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक