BIG BREAKING-हिमाचल में नहीं होंगे उप-चुनाव, बंगाल में होंगे
सूत्रों से जानकारी के अनुसार हिमाचल में उपचुनाव नहीं होंगे जबकि बंगाल मे चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। हिमाचल में अर्की, जुब्बल-कोटखाई, फ़तेहपुर के चुनाव होने है। बंगाल मे भवानीपुर व समशेर गंज, जंगीपुर व ओडिसा की पिपली मे चुनाव नहीं होंगे । फिलहाल अभी चुनाव को ताल दिया गया है।
भारत निर्वाचन आयोग ने हिमाचल प्रदेश की फतेहपुर विधानसभा सीट और मंडी लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव नहीं कराने का फैसला लिया है। आयोग ने यह निर्णय राज्य के मुख्य सचिव की आपदा और फेस्टिवल सीजन की दलील को देखते हुए लिया है। मंडी और फतेहपुर सीट को खाली हुए छह महीने का समय पूरा हो रहा है। ऐसे में चुनाव आयोग छह महीने के भीतर उपचुनाव कराने के लिए बाध्य था। अब आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि वह केवल पश्चिम बंगाल की एक सीट पर उपचुनाव कराएगा और बाकी सीटों के चुनाव निरस्त कर दिए हैं।
हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी पालरासू ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका, प्रदेश में हो रही बारिश से बाढ़ और आपदा का खतरा और त्योहारी सीजन के चलते फिलहाल उपचुनाव नहीं होंगे। हालांकि, आने वाले वक्त में स्थिति सामान्य होती है तो उस वक्त क्या आदेश जारी होते हैं, इस संबंध में अभी कुछ कहना उचित नहीं होगा।
वहीं नरेंद्र बरागटा के निधन से खाली हुई जुब्बल कोटखाई विधानसभा सीट और वीरभद्र सिंह के निधन से खाली हुई अर्की विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव की संभावना न के बराबर है। ऐसा इसलिए है क्योंकि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में एक वर्ष से भी कम समय बचेगा। इस वजह से यह दोनों सीटें भी खाली रहेंगी। भारत निर्वाचन आयोग मंडी लोकसभा क्षेत्र में कुछ रिलेक्सेशन के साथ उपचुनाव करवा सकता है क्योंकि लोकसभा के अगले चुनाव 2024 में होने हैं।