हिमाचल प्रदेश सचिवालय कर्मचारी संघ के सात पदों के लिए 25 अगस्त को होंगे चुनाव
प्रदेश सचिवालय कर्मचारी संघ के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह चुनाव 25 अगस्त को प्रदेश सचिवालय में होंगे। यह चुनाव सात पदों के लिए होंगे। जिनमें अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष और कार्यकारी के नौ सदस्यों के लिए चुनाव होंगे। दो साल बाद होने वाले इस चुनाव के लिए दस अगस्त तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इस चुनाव में प्रदेश सचिवालय कर्मचारियों के अतिरिक्त लोक सेवा आयोग, राज्य लोकायुक्त, राजभवन सचिवालय के करीब 1200 कर्मचारी भाग लेंगे। 10 अगस्त से 16 अगस्त तक चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी।

17 अगस्त को प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे। 25 अगस्त को मतदान होगा और दोपहर बाद मतगणना होगी और परिणाम घोषित होगा। चुनाव के लिए उप सचिव वित्त प्रदीप जसवाल को मुख्य चुनाव अधिकारी और संतराज पोहारटा को सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों को 300 से 500 रुपये तक जमानत राशि जमा करनी होगी।


