पर्यटन कारोबार ने पकड़ी रफ्तार, शिमला के होटल पैक, पर्यटकों ने गाड़ियों में बिताई रात
हिमाचल प्रदेश में कोरोना की कई बंदिशें खत्म होते ही पर्यटन कारोबार को पंख लग गए हैं। शनिवार रात शिमला के अधिकतर होटल पैक होने के बाद कमरे न मिलने के चलते सैलानियों को गाड़ियों में ही रात बितानी पड़ी। गाड़ियां खड़ी करने के लिए पार्किंग भी नहीं मिली।
कुछ सैलानी जहां कमरों की तलाश में मशोबरा, शोघी, कुफरी, तक पहुंच गए, वहीं कुछ सैलानियों ने शहर में गाड़ियों में ही रात बिताई। मनाली, मैक्लोडगंज, चंबा के डलहौजी, खज्जियार, सोलन के चायल, कसौली में भी पर्यटकों का हुजूम उमड़ा। धर्मशाला के दुर्गम पर्यटन स्थल त्रियूंड में 800 सैलानी पहुंचे। बीड़ बिलिंग में 90 फीसदी होटल बुक रहे।
होटलों की एडवांस बुकिंग हो रही है। इस माह वीकेंड पर रिकॉर्ड सैलानी शिमला समेत प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों पर पहुंचे हैं। पुलिस अधीक्षक शिमला मोहित चावला ने बताया कि इस वीकेंड पर करीब 22000 वाहनों ने शोघी बैरियर से आवाजाही की है। लगभग 11000 पर्यटक वाहन शिमला शहर में दाखिल हुए। पर्यटक वाहनों को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
वीकेंड पर करीब 29000 लोगों ने सर्कुलर रोड से माल रोड जाने और माल रोड से सर्कुलर रोड पहुंचने के लिए पर्यटन विकास निगम की लिफ्ट का इस्तेमाल किया। शुक्रवार को करीब 9000, जबकि शनिवार और रविवार को दस-दस हजार लोगों ने लिफ्ट में आवाजाही की। इस साल लिफ्ट के इस्तेमाल का यह रिकॉर्ड आंकड़ा है।
अटल टनल रोहतांग से रविवार को 6400 वाहनों की आवाजाही होने से सारे रिकॉर्ड टूट गए। 14 जून से पर्यटकों के लिए रोहतांग टनल खोलने के बाद वनवे ट्रैफिक शुरू किया था। अभी तक एक दिन में इतने वाहनों ने टनल से आवाजाही नहीं की। पर्यटक मनाली वाया गुलाबा रोहतांग दर्रा पहुंच रहे हैं।