बिजली की मोटर का निकला दम, प्यासे मर रहे है हम
सोलन (विशाल वर्मा) कसौली विधानसभा के अंतर्गत पढ़ने वाले गढखल निवासियों को कई दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। गर्मियों का सीजन आने से पहले ही लोग पानी की किल्लत का सामना करने लगे है। कबीना मंत्री राजीव सैजल के निर्वाचन क्षेत्र के लोग मंत्री की तरफ टकटकी लगाए बैठे है कि कब उनकी समस्या का निदान होगा व कब वो पानी की इस विकराल समस्या ने निजात पा सकेंगे।
दरअसल गढखल के लोगों को गढखल-लड़ाह स्कीम के जरिये 2 स्टेज से पानी की आपूर्ति की जाती है और दो मोटरों के सहारे इसे सुचारु बनाया जाता है। इस आपूर्ति में तब विराम लगा जब जब 23 अप्रैल को पानी को लिफ्ट करने वाली एक मोटर खराब हो गई। पानी की लिफ्टिंग मे एकाएक कमी आ गई, लेकिन जल शक्ति विभाग दूसरी मोटर के सहारे पानी की आपूर्ति करता रहा। लेकिन लोगों का दुर्भाग्य देखे जैसे ही दूसरी मोटर के सहारे सप्लाई सुचारु चल रही थी तो दूसरी मोटर भी खराब हो गई। अब आलम ये है कि अब न तो पानी मिल पा रहा है और न ही उन्हें कोई इसकी उम्मीद है। करीब हर रोज 300 परिवारों के 1000 लोगों को पानी की चिंता सताने लगी कि कैसे अब वो पानी के बिन अपना गुजारा कर पाएंगे।
लेकिन ऐसा नहीं है कि सभी जगह सरकारी विभाग की प्रणाली लचर ही रहती है। जल शक्ति विभाग ने लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए आज ही नई 2 मोटरों को लगाने के आदेश कर दिये है ताकि लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल सके।
एक्सईन सुमित सूद से जब इस बारे में बात कि गई तो उन्होने बताया कि जैसे ही उनके पास मोटरों के खराब होने की सूचना आई उन्होने तत्काल नई मोटरें खरीदने को बोल दिया है आज इन्हें वहां लगा भी दिया जाएगा व लोगों को पानी की आपूर्ति भी कर दी जाएगी।
हम तो सिर्फ इतना ही बोलेंगे कि अगर ऐसा हो गया तो
कई दिनों से प्यासे थे गढखल निवासियों के कंठ, आज होगा उनकी समस्या का अंत