हद हो गई 4 युवकों को सोलन में गोलगप्पे पढे लाखों के, जानिए वजह
चंडीगढ़ से शिमला घूमने जा रहे 4 युवकों को सोलन मे गोलगप्पे खाना इतना महंगा पढेगा इसका अनुमान उन्हे भी नहीं था। करीब 20 गोलगप्पे उन्हे लाखों मे पढेंगे उसका अंदेशा अगर उन्हे होता तो शायद कभी भी ब्रूरी में गोलगप्पे खाने कभी भी नहीं रुकते। अगर रुक भी जाते तो ऑर्डर करने से पहले थोड़ा इस बात में ध्यान दे देते।

मामला दरअसल ये है कि चंडीगढ़ से 4 दोस्त गाड़ी को खुद ड्राईव करते हुए शिमला की तरफ घूमने जा रहे थे। उन्हे ब्रूरी के पास गोलगप्पे वाला दिखा और वो अपने आप को रोक नहीं पाये । सभी दोस्त गाड़ी से उतरे और गोलगप्पे वाले के पास पहुंच गए जहां पर उन्होने 20 गोलगप्पों का ऑर्डर दे दिया।
यहीं वो थोड़ी सी गलती कर गए और गलती भी ये कि ऑर्डर देने से पहले जब उनका चालक दोस्त गाड़ी से नीचे उतरा तो वो अपनी महिंद्रा बोलेरों गाड़ी की हैंड ब्रेक लगाना भूल गया। जिसका खामियाजा उन्हे भुगतना पड़ा और इससे पहले वो गोलगप्पों का आनंद लेते उनकी बोलेरों सड़क से नीचे लुढ़कती हुई खाई मे जा गिरी।

ऐसे में उन्हे गोलगप्पे खाने को तो नसीब हुए लेकिन वो पढ़ जरूर लाखों के गए।


चंडीगढ़ से शिमला घूमने जा रहे 4 युवकों को सोलन मे गोलगप्पे खाना इतना महंगा पढेगा इसका अनुमान उन्हे भी नहीं था। करीब 20 गोलगप्पे उन्हे लाखों मे पढेंगे उसका अंदेशा अगर उन्हे होता तो शायद कभी भी ब्रूरी में गोलगप्पे खाने कभी भी नहीं रुकते। अगर रुक भी जाते तो ऑर्डर करने से पहले थोड़ा इस बात में ध्यान दे देते।