पूर्व क्रिकेटर व कमेंटेटर डीन जोन्स का दिल का दौरा पड़ने से निधन

Spread the love

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर व कमेंटेटर डीन जोन्स का दिल का दौरा पड़ने से मुंबई में निधन हो गया है। 59 साल के डीन जोन्स का हार्ट अटैक से निधन हुआ। डीन जोन्स खेल से संन्यास लेने के बाद कॉमेंट्री से जुड़ गए थे। वे आईपीएल कमेंट्री टीम के हिस्सा थे। आईपीएल में कमेंट्री करने के लिए फिलहाल में वह मुंबई में थे। जोन्स के निधन पर तमाम दिग्गज क्रिकेटरों ने शोक जताया है। स्टार स्पोर्ट्स ने एक बयान जारी करके कहा,  “बेहद दुख के साथ हम डीन मर्विन जोन्स एएम के निधन की खबर साझा कर रहे हैं। उनका दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। हम उनके परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करते हैं और इस मुश्किल समय में उनके सहयोग के लिए तैयार हैं। जरूरी इंतजाम करने के लिए हम ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग के संपर्क में हैं।”

उन्होंने 52 टेस्ट मैचों में 46.55 की औसत से 3,631 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 11 शतक और 14 अर्थशतक लगाए। उन्होंने 164 वनडे इंटरनैशन मैचों में 6,068 रन बनाए। उन्होंने वनडे में 7 शतक और 46 अर्धशतक लगाए और उनका औसत 44.61 रहा। अपने समय के सबसे अच्छे वनडे खिलाड़ियों में उनकी गिनती होती थी।

आइए बच्चन प्ले स्कूल द्वारा आयोजित सबसे रोमांचकारी ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लें

Anju

We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.