सेप्टिक टैंक में उतरे दो मजदूरों की दम घुटने से गई जान
जिला हमीरपुर में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा दो मजदूरों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि पंधेड़ इलाके में सेप्टिक टैंक की शटरिंग खोलने गए दो मजदूरों की जहरीली गैस लगने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक जिस सेप्टिक टैंक में मजदूर उतरे थे वह काफी दिनों से बंद था। टैंक में उतरने के बाद ही दोनों मजदूर बेहोश हो गए। इसके बाद वहां मौजूद तीसरे मजदूर ने शोर मचाकर आसपास मौजूद लोगों की मदद के लिए बुलाया। मजदूर के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग वहां आ तो गए लेकिन खतरे को देखते हुए कोई भी टैंक में उतरने की हिम्मत नहीं कर पाया। इसके बाद दमकल कर्मियों को फोन कर मौके पर बुलाया गया। जो टैंक में फंसे दोनों मजदूरों बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ले गए। जहां पर डॉक्टर ने दोनों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मामला का पता चलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मजदूरों का शव पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया गया है।


