भारी बारिश के कारण मकान हुआ क्षतिग्रस्त
जिला कुल्लू के दुर्गम क्षेत्र मलाणा में भारी बारिश के कारण मकान को नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार घटना देर रात की है। यहां बारिश के कारण एक मंजिला मकान जो कि पूरी तरह से जमीन से उखड़ कर गिर गया है और अन्य साथ में दो मकानों को भी आंशिक नुकसान हुआ है। यह मकान मलाणा के अमर बेलीराम प्रधान के रिश्तेदार का बताया जा रहा है। अमर का मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। स्थानीय निवासी छविराम ने बताया कि देर रात को यह हादसा पेश आया है, जिसमें जान माल का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है जबकि एक मंजिला मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। लगातार हो रही बारिश से जहां जिला भर में काफी नुकसान पहुंचा है ऐसे में गांव स्तर पर भी लोगों के मकानों को भी नुकसान हो रहा है।



