मक्की के खेत में मिली युवक की लाश, हत्या या हादसा जांच में जुटी पुलिस

जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की हरिपुर संडोली पंचायत में मक्की के खेत में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फेल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं और खून बह रहा था। पुलिस जांच कर रही है कि युवक गिरकर मरा है या इसकी हत्या करने के बाद इसे यहाँ फैंका गया है। युवकी की पहचान 30 वर्षीय अभिषेक शुक्ला पुत्र आदेश कुमार शुक्ला हाऊस नंबर 61/02, सीताराम महल कानपुर, उत्तर प्रदेश के तौरा पर हुई है। डीएसपी बददी नवदीप सिंह ने बताया पुलिस मामले की जांच की रही है। पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ भेजा गया है।



