विद्युत से पंगा लेना पड़ेगा महंगा, पुतिन और बेयर ग्रिल्स के साथ बनाई इस लिस्ट में जगह
बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल(Vidyut Jammwal)एक्शन और स्टंट के लिए जाने जाते है। उन्होनें एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। जामवाल ने दुनिया के नाम 10 लोगों की सूची में जगह बना ली है जिनसे किसी को उलझना नहीं चाहिए। इस लिस्ट में विद्युत के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन(Vladimir Putin) और द मेन वर्सेज वाइल्ड के होस्ट बेयर ग्रिल्स(Bear Grylls) जैसे नाम शामिल हैं।
द रिचेस्ट नाम के एक पोर्टल ने दुनिया के 10 ऐसे वॉरियर्स की लिस्ट जारी की है जिससे किसी को पंगा नहीं लेना चाहिए। इस लिस्ट में विद्युत एक मात्र भारतीय हैं। पोर्टल ने विद्युत जामवाल का नाम ’10 पीपल यू डोंट वांट मेस विथ’ की लिस्ट में शामिल किया है। इस खबर के सामने आने के बाद से ही ट्विटर पर #VidyutJammwal ट्रेंड कर रहा है।
वहीं लिस्ट के सामने आने के बाद विद्युत ने ट्वीट किया, ”बेयर ग्रिल्स को देखता और फॉलो करता रहा हूं, आपके सारे एडवेंचर बहुत सराहनीय होते हैं। आप असंभव को भी बेहद आसानी से करते नजर आते हैं। आप ही असली ब्लू वॉरियर हैं जिससे किसी को पंगा नहीं लेना चाहिए। शुभकामनाएं।” बता दे इस लिस्ट में चीन के मोंक शिफू शी यन, विटो पिरबजारी, गीगा उगुरु, हट्सुमी मसाकी, जेडी एंडरसन, मुस्तफा इस्माईल, मार्टिन लिचिस, आदि भी शामिल हैं।

