40 गाडियां 150 अधिकारी की हिमाचल में ईडी की रेड,आरएस बाली और डॉक्टर राजेश शर्मा के घर में दबिश

Spread the love

देश में 19 लोकेशन सहित हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)ने प्राइवेट अस्पतालों व घरों पर रेड की है।ईडी की टीम आज सुबह तड़के कांगड़ाऔर ऊना में अलग अलग ठिकानों में पहुंची। सूत्र बताते हैं कि यह रेड आयुष्मान भारत और हिम केयर स्कीम की गड़बड़ियों से भी जुड़ी हो सकती है। मगर इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।सूचना के अनुसार, ईडी की टीम ने नगरोटा बगवां से कांग्रेस विधायक आरएस बाली के घर और उनके निजी फोर्टिस अस्पताल पर रेड की है। साल 2022 के विधानसभा में देहरा से कांग्रेस प्रत्याशी एवं प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा के घर पर भी ईडी ने दबिश दी है। डॉ. शर्मा सुबह के वक्त स्थानीय मंदिर में मूर्ति की स्थापना कर रहे थे। इस दौरान ईडी की टीम उन्हें अपनी गाड़ी में उठाकर ले गई।बताया जा रहा है कि ईडी की लगभग150 लोगों की टीम 40 गाड़ियों में कांगड़ा,ऊना, शिमला, मंडी और कुल्लू में अलग -अलग ठिकानों परपहुंची है। आरएस बालीऔर राजेश शर्मा के घर व अस्पताल केबाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात है।अंदर ईडी की टीम दस्तावेज खंगाल रहीहै। आरएस बाली का कांगड़ा में फोर्टिज अस्पताल है, जबकि डॉ. राजेश शर्मा काभी बालाजी ट्रस्ट नाम से अस्पताल है।यहां भी रेड की सूचना है। कांगड़ा के अन्य निजी अस्पताल पर भी रेड की सूचना है।ऊना के प्राइवेट अस्पताल पर भी ED की रेड उधर, ऊना जिला में भी ED की टीम एक प्राइवेट अस्पताल के तीन ठिकानों पर रेड कर है। ऊना में ED ने श्री बांकेबिहारी प्राइवेट अस्पताल पर रेड की है।टीम के अधिकारी दो गाड़ियों में पहुंचे औरअस्पताल के भीतर जांच का सिलसिला जारी है। ED की टीम अस्पताल के रिकॉर्ड को खंगाल रही है।इसके अतिरिक्त ED की टीम दो अन्य जगहों पर भी जांच कर रही है। इनमें मैहतपुर के बसदेहड़ा में भी जांच जारी है।जो भी इसी अस्पताल से जुड़ा बताया जारहा है। वहीं, पंजाब के नंगल में भी जांच चल रही है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक