4 अप्रैल तक प्रदेश में बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने आगामी 4 अप्रैल तक स्कूल और कॉलेज को बंद रखने का फैसला लिया है। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में ये निर्णय लिया गया है। कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले सामने आने के बाद सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को 4 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला किया है। हालांकि जिन शिक्षण संस्थानों में एग्जाम चल रहे है वह जारी रहेंगे।