32मील चौक पर आर्मी ट्रक और बोलेरो की जोरदार टक्कर
पठानकोट-मंडी नेशनल हाइवे पर 32मील चौक पर आर्मी ट्रक व बोलेरो की जोरदार टक्कर हो गई जिससे बोलेरो में सवार पांच लोगों में से दो बुजुर्गों को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें उपचार हेतु सिविल अस्पताल शाहपुर ले जाया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार आर्मी ट्रक कांगड़ा से पठानकोट की तरफ जा रहा था कि बोलेरो गाड़ी सोलदा से कुठेड़ की तरफ जा रही थी। 32मील चौक पर जैसे ही बोलेरो मोड़ काटने लगी तो आर्मी ट्रक से टक्कर हो गई। बोलेरो में बैठे पांच सवारों में से दो बुजुर्ग घायल हो गए जिनको सिविल अस्पताल शाहपुर में ले जाया गया। टक्कर होते ही चौक पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूत्रों का कहना है कि चौक पर गाड़ी को मोड़ते समय हमेशा खतरा बना रहता है क्योंकि कांगड़ा से आते समय फोरेलन में उतराई है और आगे व्यस्त चौक है जिस वजह से ऊपर से गाड़ियां स्पीड में आती है और चौक पर मुड़ने वालों के लिए हमेशा खतरा बना रहता है। लोगों ने फोरलेन निर्माण कंपनी पर भी सवाल उठाए है।