22,23 फरवरी कंडाघाट के इन क्षेत्रों में बिजली रहेगी गुल
कंडाघाट के अधीन पड़ने वाले क्षेत्र जिनमें हाथो, पहलेच, आईपीएच, अड्डा, जदारी, मैली में पुराने लकड़ी के पोलों व तारों को बदलने के कारण जहां पहले इन क्षेत्रों में 22 व 23 फरवरी को सुबह दस से सायं छह बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमंडल कंडाघाट के सहायक अभियंता रमेश शर्मा ने दी।
![]()
