20 करोड़ रूपए से निर्मित होगी 7 पंचायतों के लिए उठाऊ पेयजल योजना – राजेन्द्र गर्ग

Spread the love

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री राजेंद्र गर्ग ने ग्राम पंचायत छत  में 20 करोड़ रु की लागत से निर्मित की जानी वाली 7 पंचायतों की पेयजल योजना की शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया। इससे पहले उन्होंने गांव  हिम्मर में उचित मूल्य की दुकान का शुभारंभ किया। राजकीय उच्च पाठशाला कल्लर को वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अपग्रेड करने तथा राजकिय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छत में कॉमर्स कक्षाएं की स्वीकृति करवाने पर कल्लर मोड़ में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री राजेंद्र गर्ग का नागरिक  अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।  उन्होंने ग्राम पंचायत छत में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा  20 करोड़ रु  की लागत निर्माण की जाने वाली  उठाऊ पेयजल योजना से  7 ग्राम पंचायतों छत, करलोटी, पलासला, पपलाह, संडयार, कपहड़ा  तथा कोटलू ब्राहमणां  की पेयजल समस्या का समाधान होगा । इस पेयजल योजना में सतलुज नदी से पेयजल उठाया जाएगा तथा  छंजयार पेयजल भंडारण टैंकों का निर्माण किया जाएगा। इस पेयजल योजना के पानी  को पहले निर्मित पेयजल भंडारण टैंकों  में भी डाला जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा  सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। जल जीवन मिशन के तहत घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में पेयजल पहुचाने के लिए 5610 पेयजल नल स्थापित किए गए है तथा सभी पंचायतों पानी की समुचित  व्यवस्था करने के लिए ओवर टैंको तथा टेंकों का निर्माण किया गया।


गांव हिम्मर में उचित मूल्य की दुकान का शुभारंभ  होने से लूरहानी तथा हिम्मर गांवो के 550 लोंग लाभान्वित हो रहे है।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के समुचित विकास के प्रयास किए जा रहे है। राजकिय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छत में इसी शैक्षणिक सत्र में कॉमर्स की कक्षाएं शुरू की जाएगी। ग्राम पंचायत छत में सम्पर्क सड़कों में किए गए विकास की चर्चा करते हुए उन्होने बताया कि सम्पर्क सड़क छत धींनवा, घटियां पर एक करोड़ रु खर्च किए जा रहे है। बरठीं से घोड़धवीरी सड़क में 20 लाख रु से इंटरलॉक टाइलें डाली गई, छत संड़यार सड़क पर 3 लाख रूपये तथा छत हिम्मर डून सड़क की टायरिंग पर 20 लाख रुपए खर्च किए गए है।इस अवसर पर प्रदेश कार्यकरणी सदस्य नरेंद्र ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य सरवन जम्वाल, ग्राम पंचायत प्रधान परमजीत सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य कमला देवी, पूर्व प्रधान ऊषा ठाकुर, मंडल सचिव महिला मोर्चा नीलम पठानिया, ग्राम पंचायत कोटलू ब्राह्ममणा प्रधान पुष्पा देवी, ग्राम पंचायत संडयार उपप्रधान विशन सिंह, पंचायत करलोटी के उपप्रधान  सुरेश पटियाल उपस्थित थे ।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक