16 जनवरी को सोलन में विद्युत आपूर्ति बाधित

हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटिड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 जनवरी, 2020 को 11 केवी चंबाघाट फीडर के आवश्यक मुरम्मत कार्य के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति बाधित की जाएगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता दिनेश ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत 16 जनवरी को इसके अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों बसाल, हाउसिंग बोर्ड, कालाघाट, धरोट, चंबाघाट व इसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति दोपहर 12.00 बजे से 2.00 बजे बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में विद्युत आपूर्ति अगले दिन बाधित की जाएगी। उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।

