Third Eye Today News

13 जुलाई को भी लगेंगे कोरोना रोधी टीके

Spread the love


बिलासपुर 12 जुलाई – मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ. प्रकाश दरोच ने बताया कि 13 जुलाई को भी जिले के विभिन्न स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को बचत भवन घुमारवीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भराडी, कुठेडा, हरलोग, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र डुगली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुहमझवाड, उप स्वास्थ्य केन्द्र नसवाल, ननावां, पंतेडा, लददा, मल्यावर, टकरेडा, नागरिक चिकित्साल्य बरठीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तलाई, झंडुता प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कपाहडा, पनौल, मलरांओं उप स्वास्थ्य केन्द्र घरान, कोटलू में कोविड वैक्सिन लगाई जाएंगी।
इसके अतिरिक्त राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर, नागरिक चिकित्साल्य मारकंड, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंजगाई, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र परनाली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मलोखर, बागी सुंगल, स्वारघाट, सलोआ, भडेतर, उप स्वास्थ्य केन्द्र डोलन, लैहडी, गुगा भटेड, दयोली, चम्योण, बैरी तथा एम्स कोठीपूरा बिलासपुर में कोविड रोधी टीकाकरण किया जाएगा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक