13 जुलाई को भी लगेंगे कोरोना रोधी टीके
बिलासपुर 12 जुलाई – मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ. प्रकाश दरोच ने बताया कि 13 जुलाई को भी जिले के विभिन्न स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को बचत भवन घुमारवीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भराडी, कुठेडा, हरलोग, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र डुगली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुहमझवाड, उप स्वास्थ्य केन्द्र नसवाल, ननावां, पंतेडा, लददा, मल्यावर, टकरेडा, नागरिक चिकित्साल्य बरठीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तलाई, झंडुता प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कपाहडा, पनौल, मलरांओं उप स्वास्थ्य केन्द्र घरान, कोटलू में कोविड वैक्सिन लगाई जाएंगी।
इसके अतिरिक्त राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर, नागरिक चिकित्साल्य मारकंड, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंजगाई, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र परनाली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मलोखर, बागी सुंगल, स्वारघाट, सलोआ, भडेतर, उप स्वास्थ्य केन्द्र डोलन, लैहडी, गुगा भटेड, दयोली, चम्योण, बैरी तथा एम्स कोठीपूरा बिलासपुर में कोविड रोधी टीकाकरण किया जाएगा।