1 जुलाई से हिमाचल अनलॉक की और ये लिए कैबिनेट ने फैंसले,सर्दियों के स्कूल 1 जुलाई से अध्यापक आएंगे स्कूल, ऑन लाइन ही होगी पढ़ाई
कैबिनेट के फैंसले
मंदिर खुलेंगे लेकिन सिर्फ दर्शन ही कर सकेंगे लोग
बाज़ारों का समय सुबह 9 से शाम रात 8 बजे तक, शनिवार व रविवार को पहले की तरह बंद लेकिन हो सकता है इसमे बदलाव
पहली जुलाई से बसे 50 प्रतिशत क्षमता से बाहर के राज्यों में चलेगी
E पास की व्यवस्था भी बंद
हिमाचल में 100 प्रतिशत क्षमता के हिसाब से खुलेंगे सरकारी ऑफिस
रैस्टौरेंट व बार 10 बजे तक खुलेंगे
इंडोर मे 50 प्रतिशत की क्षमता से समारोह मे आ सकेंगे लोग लेकिन 50 लोगों से ज्यादा नहीं होने चाहिए व खुले मे 100 लोग हो सकेंगे एकत्रित, अगर छोटा मैदान है तो 50 प्रतिशत की रहेगी क्षमता
ग्रीष्मकालीन स्कूल 26 जून से 25 जुलाई तक बंद रहेंगे।
कुल्लू मे 23 दिन की रहेगी छुट्टी 23 जुलाई से 13 अगस्त
लाहौल 1 जुलाई 31 जुलाई छुट्टी
सर्दियों के स्कूल 1 जुलाई से अध्यापक आएंगे स्कूल, ऑन लाइन ही होगी पढ़ाई
जिम भी 50 प्रतिशत क्षमता के हिसाब से खुलेंगे
बद्दी मे खुलेगा विजिलेन्स का ऑफिस