1 किलो 340 ग्राम चरस की खेप के साथ दो गिरफ्तार
कुल्लू पुलिस ने दो व्यक्तियों को चरस की भारी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, एसआई रामलाल की टीम ने जिया के पास एक कार में बैठे दो व्यक्तियों की शक के आधार पर तलाशी ली जिसमें दोनों व्यक्तियों के कब्जे से पुलिस ने 1 किलो 340 ग्राम चरस बरामद की है। नशा तस्करों की पहचान प्रदीप कुमार (52 साल) पुत्र बृजराज निवासी मैंन मार्किट पंडोह और सर्वदयाल (44 साल) निवासी देऊधार के तौर पर हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस की 20, 25, 29 के तहत मामला दर्ज़ कर छानबीन शुरू की है । डीएसपी एसएनसीसी कुल्लू रोहित मृगपुरी ने की मामले की पुष्टि की है।