होम आइसोलेशन में रह रहे परिवारों को घर पर मिलेगा सरकारी डिपुओं का राशन, स्थानीय शासन को दी गई ज़िम्मेदारी।
कोरोना महामारी का प्रकोप अभी भी पूरे प्रदेश में जारी है और हजारों ने मामले रोज दर्ज किए जा रहे हैं। इस वक़्त प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 20 हजार से अधिक है, जिसमें दो हजार के करीब मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, तो वहीं शेष कोरोना संक्रमित लोग घरों में आइसोलेटिड हैं।
बात होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की करें तो कई परिवार ऐसे हैं जो संपूर्ण परिवार ही आइसोलेटिड है, महीने अंतिम समय है और लोग सरकारी डिपो तक राशन लेने न आने के लिए बाध्य हैं। इसको देखते हुए हिमाचल प्रदेश में होम आइसोलेट कोरोना मरीजों को घर पर ही सरकारी डिपुओं का सस्ता राशन मिलेगा। पंचायतसमस्या प्रधान और संबंधित वार्ड का पंच सस्ता राशन घर पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे। जिन घरों में कोरोना मरीज आइसोलेट हैं, उनके परिवार के सदस्यों को भी डिपुओं में नहीं आने की हिदायत है। संक्रमण न फैले इसके चलते यह फैसला लिया गया है।
मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में कुल 18.50 लाख राशनकार्ड उपभोक्ता हैं। इनमें से 12 लाख के करीबएपीएल उपभोक्ता हैं, तो वहीं 6 लाख बीपीएल परिवार हैं। सरकार लोगों को सब्सिडी पर तीन दालें, चीनी, आटा, चावल, नमक और तेल आदि आवश्यक वस्तुएं उचित मूल्य की सरकारी दुकान के जरिए उपलब्ध करवाती रही है। कोरोना काल के दौरान संक्रमण का खतरा बेहद ज्यादा है, इसके चलते होम आइसोलेशन मैं कैद परिवारों तक राशन पहुंचाना सरकार की जिम्मेवारी बन जाती है। जिसको देखते हुए प्रदेश सरकार के द्वारा यह अहम निर्णय लिया गया है।