हिमाचल शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट 2431 विद्यार्थी दोबारा देंगे पेपर
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से तय किए फार्मूले के हिसाब से घोषित किए 10वीं व जमा दो के वार्षिक परीक्षा परिणाम से प्रदेशभर के 2431 विद्यार्थी संतुष्ट नहीं हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड 17 अगस्त से 10वीं व जमा दो की कंपार्टमेंट व श्रेणी सुधार की परीक्षाएं लेगा। अनुपूरक परीक्षाओं के अभ्यर्थियों से लगभग पांच गुना ज्यादा असंतुष्ट विद्यार्थी हैं। 10वीं व जमा दो के कुल 3117 परीक्षार्थी भाग लेंगे। दसवीं के 101 परीक्षार्थियों में से 76 परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट हैं, वहीं अतिरिक्त विषय के 25 विद्यार्थी हैं। बोर्ड ने दसवीं के परिणाम में किसी को भी कंपार्टमेंट घोषित नहीं किया है।

जमा दो कक्षा के कुल 3016 परीक्षार्थियों में से 2355 असंतुष्ट हैं। इसके अलावा अतिरिक्त विषय के 148 व कंपार्टमेंट के 513 परीक्षार्थी हैं। बोर्ड ने कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय, इंप्रूवमेंट आफ परफोरमेंस व परिणाम से असंतुष्ट परीक्षार्थियों से परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन मांगे थे। इसके लिए बोर्ड ने आवेदन करने का समय आठ अगस्त तक दिया था। इस अवधि में दसवीं में 101 व जमा दो में 3016 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है।

परीक्षाओं के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने करीब 313 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। 95 केंद्र नियमित व 218 एसओएस परीक्षार्थियों के लिए हैं। शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि मंगलवार को सभी ड्रा¨पग सेंटर के लिए परीक्षा सामग्री भेज दी जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम आने के बाद भी किसी असंतुष्ट विद्यार्थी के अंक नहीं बढ़ते हैं तो उसे नए अंक दिए जाएंगे या पुराने, इस बाबत निर्णय बैठक में लिया जाएगा।


