हिमाचल में मौसम ने फिर बदला मिजाज, बर्फबारी और बारिश से बढ़ी ठंड
हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश हो रही है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में हो रहे हिमपात से ठंड का असर और बढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार शिमला, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चंबा के ऊंचे क्षेत्रों में गुरुवार सुबह से ही बर्फबारी जारी है। पर्यटन स्थलों कुफरी और नारकंडा में ताजा हिमपात से चारों ओर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। नारकंडा में करीब चार इंच तक बर्फ गिर चुकी है, जिससे कई सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है।
यातायात प्रभावित, पुलिस की अपील…. शिमला पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को सावधानी पूर्वक वाहन चलाने की सलाह दी है। बर्फबारी के कारण नेशनल हाईवे-5 पर यातायात प्रभावित हुआ है और वाहनों को सैंज-सुन्नी मार्ग से डायवर्ट किया गया है। पुलिस ने कहा है कि किसी भी आपात स्थिति में लोग 0177-2812344 या 112 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
चौपाल और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रास्ते बंद…. शिमला जिले के चौपाल उपमंडल में भारी बर्फबारी के कारण कई संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं। कुल्लू जिले में अटल टनल रोहतांग के पास भी भारी हिमपात के चलते यातायात प्रभावित हुआ है। वहीं लाहौल-स्पीति और किन्नौर के कई इलाकों में भी ताजा बर्फबारी से स्थानीय लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।