हिमाचल में मौसमः शिमला में छाए बादल, मंडी में तूफान, 3 दिन बारिश के आसार

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में गर्मी से राहत मिल सकती है. सूबे में कुछ स्थानो पर बादल छाए हैं. वहीं, धूल भरी आंधी भी चली है. शिमला में समेत अन्य भागों में सुबह से बादल छाए हुए हैं. मंडी और कुल्लू में कुछ स्थानों पर तूफान आया है.

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते प्रदेश के उच्च पहाड़ी क्षेत्रों लाहौल-स्पीति, किन्नौर, ऊपरी शिमला में मंगलवार रात से गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. 13 और 14 अप्रैल को राज्य के बाकी हिस्सों में बारिश हो सvकती है. 16 अप्रैल तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है. इस दौरान कई क्षेत्रों में अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है.

जानकारी के अनुसार, लाहौल स्पीति में तेजी से बर्फ पिघली है. यहां पर दारचा तक टूरिस्ट आ जा सकते हैं. रोहतांग पास भी जल्द बहाल हो सकता है. लेह मनाली हाईवे पर दारचा से आगे आवाजाही शुरू नहीं हुई है. लाहौल के केलांग में अधिकतम तापमान ने बीते 10 वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ दिया. दस अप्रैल को केलांग में अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. इससे पहले वर्ष 2012 में 20 अप्रैल को 19.6 डिग्री पारा रिकॉर्ड हुआ था. बढ़ती गर्मी से सूबे के पहाड़ी क्षेत्रों में भी पसीना छूटना शुरू हो गया है

कितना रहा पारा, कहां बड़ी गर्मी
शिमला में न्यूनतम तापमान 18.7, सुंदरनगर 13.8, भुंतर 13.0, कल्पा 7.4, धर्मशाला 21.4 , ऊना 19.0, नाहन 25.5, केलांग 6.3, पालमपुर 19.0, सोलन 14.7, मनाली 11.6, कांगड़ा 19.3, मंडी 15.6, बिलासपुर 19.0, हमीरपुर 14.8, चंबा 15.3, डलहौजी 17.7, कुफरी 15.5, जुब्बड़हट्टी 16.5 और पांवटा साहिब में 13.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 39.9, बिलासपुर 37.0, हमीरपुर 36.8, कांगड़ा 36.7, सुंदरनगर 36.3, भुंतर 35.0, सोलन-चंबा 34.8, नाहन 34.7, धर्मशाला 34.0, शिमला 27.2, डलहौजी 25.0, कल्पा 24.6 और केलांग में 18.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक