हिमाचल में ब्लैक फंगस के 3 और मामले, IGMC में पहली बार हुई एंडोस्कोपी सर्जरी
हिमाचल में ब्लैक फंगस की शनिवार को जहां पहली बार एंडोस्कोपी सर्जरी की गई वहीं 3 और नए मामले आए हैं। सर्जरी आईजीएमसी में ईएनटी विभाग के डॉक्टर जगदीप ठाकुर ने की है। जिला सोलन के अर्की की रहने वाली 40 वर्षीय महिला को दो दिन पहले आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया था। इस महिला के ब्लैक फंगस की एंडोस्कोपी सर्जरी होनी थी तभी डाक्टरों ने भी सर्जरी करने के लिए कमर कसी और महिला का सफल ऑप्रेशन हुआ है। महिला के नाक से सड़ी हुई चमड़ी निकाली गई। अब महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है।

कांगड़ा में ब्लैक फंगस के 2 मामले
उधर, कांगड़ा जिले में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में 2 मामले ब्लैक फंगस के कोरोना पीड़ित रोगियों से आए। इस बात की पुष्टि करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि पीड़ितों में 1 महिला और 1 पुरुष है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों की आयु 40-45 वर्ष के बीच है। उन्होंने बताया कि ये दोनों कांगड़ा जिला से संबंध रखते हैं और इनका इलाज शुरू हो चुका है। वहीं डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि अभी तक इस बारे में पूरी जानकारी मुझे नहीं मिली है, परंतु मैंने आदेश दिए हैं कि अगर कोई केस संज्ञान में आता है तो उसे हरसंभव सहायता प्रदान करें।


