हिमाचल में पहली से आठवीं कक्षा तक की मिड टर्म परीक्षा होगी आनलाइन, जानिए क्‍या रहेगी प्रक्रिया

Spread the love

कोरोना महामारी के खतरे के बीच सरकारी स्कूलों में बच्चों की परीक्षाएं (फारमेटिव असेसमेंट) आनलाइन ही होंगी। कोरोनाकाल में स्कूल बंद हैं। ऐसे में विभाग ने परीक्षाएं आनलाइन करवाने की योजना तैयार की है। समग्र शिक्षा अभियान (एसएसए) की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए सरकार को भेजा गया है। जल्द ही सचिव शिक्षा राजीव शर्मा की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक होगी। इसमें परीक्षा पर चर्चा के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। यह तय है कि परीक्षाएं अगस्त के दूसरे सप्ताह में होंगी। विभाग ने स्कूलों को परीक्षाएं करवाने के लिए तैयारी करने को कहा है।

हर घर पाठशाला कार्यक्रम के तहत बच्चों को जितना सिलेबस कवर करवाया गया है, उतना ही परीक्षा में पूछा जाएगा। जिन विद्यार्थियों के पास मोबाइल फोन की सुविधा नहीं है, वे आंसर शीट पर पेपर लिखकर इसकी हार्ड कापी स्कूल में जमा करवा सकते हैं। जो विद्यार्थी आनलाइन परीक्षा देंगे, उन्हें भी आंसरशीट बाद में स्कूल में जमा करवानी होगी।

परीक्षा का मूल्यांकन करने के बाद इसकी बाकायदा रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसमें देखा जाएगा कि कितने विद्यार्थी पढ़ाई में कमजोर हैं। एसएसए की योजना है कि परीक्षाएं शुरू होने से पहले जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन दिए जाएं ताकि उनकी पढ़ाई में किसी तरह की बाधा न आए। विभाग के पास 23 जुलाई तक ऐसे विद्यार्थियों का डाटा उपलब्ध होगा, जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक