हिमाचल में पहली से आठवीं कक्षा तक की मिड टर्म परीक्षा होगी आनलाइन, जानिए क्या रहेगी प्रक्रिया
कोरोना महामारी के खतरे के बीच सरकारी स्कूलों में बच्चों की परीक्षाएं (फारमेटिव असेसमेंट) आनलाइन ही होंगी। कोरोनाकाल में स्कूल बंद हैं। ऐसे में विभाग ने परीक्षाएं आनलाइन करवाने की योजना तैयार की है। समग्र शिक्षा अभियान (एसएसए) की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए सरकार को भेजा गया है। जल्द ही सचिव शिक्षा राजीव शर्मा की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक होगी। इसमें परीक्षा पर चर्चा के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। यह तय है कि परीक्षाएं अगस्त के दूसरे सप्ताह में होंगी। विभाग ने स्कूलों को परीक्षाएं करवाने के लिए तैयारी करने को कहा है।

हर घर पाठशाला कार्यक्रम के तहत बच्चों को जितना सिलेबस कवर करवाया गया है, उतना ही परीक्षा में पूछा जाएगा। जिन विद्यार्थियों के पास मोबाइल फोन की सुविधा नहीं है, वे आंसर शीट पर पेपर लिखकर इसकी हार्ड कापी स्कूल में जमा करवा सकते हैं। जो विद्यार्थी आनलाइन परीक्षा देंगे, उन्हें भी आंसरशीट बाद में स्कूल में जमा करवानी होगी।


