हिमाचल में नशा माफ‍िया ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बनाया तस्‍करी का जरिया

Spread the love

Planning started for public transport in Himachal, cabinet will decide on May 2. | हिमाचल में पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू करने की कवायद शुरू, दो मई की कैबिनेट करेगी आखिरी फैसला ...

हिमाचल प्रदेश में नशा माफ‍िया ने इन दिनों सार्वजनिक परिवहन सेवा को तस्‍करी का जरिया बना लिया है। माफ‍िया तस्‍करों से पब्लिक ट्रांसपोर्ट में इधर से उधर नशे की खेप ठिकाने लगवा रहा है। कुमारसैन थाना पुलिस ने सवा किलोग्राम चरस सहित एक शख्‍स काे गिरफ्तार किया है। आरोपित हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस से रामपुर जा रहा था। जाबली के पास बस की चेकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपित को धर दबोचा। आरोपित की पहचान नरेश थापा के तौर पर की गई है। यह अभी महज बीस साल का है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपित नेपाली मूल के ही व्यक्ति को इसकी सप्लाई करने वाला था। चरस की खेप को नेपाल से अप्पर शिमला लाया जा रहा था।

शिमला-रामपुर रूट की बस को एनएच पर जाबली में निरीक्षण के लिए रोका गया था। बस की सीट पर बैठे एक यात्री के बैैग की तलाशी के दौरान 1. 290 किलोग्राम चरस बरामद की गई। डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। शिमला पुलिस ने नशे को खत्म करने के लिए विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी मात्रा में चरस की खेप सहित आरोपियों को दबोचा है।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक