हिमाचल में दोस्त की मौत का गम सहन नहीं कर पाया व्यक्ति, उठाया यह खौफनाक कदम
हिमाचल प्रदेश में एक व्यक्ति अपनी दोस्त की मौत का गम सहन नहीं कर पाया। अलबत्ता उक्त व्यक्ति ने फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।
मामला बिलासपुर जिला के उपमंडल घुमारवीं का है। यहां साथ लगती दाबला पंचायत के गांव गतोल में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि यह घटना रविवार रात की है। सोमवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।
घुमारवीं पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 54 वर्षीय बसंत सिंह पुत्र बद्रीराम निवासी गतोल के रूप में हुई है। मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसका पति अपने दोस्त रिखी राम के अंतिम संस्कार में गया था, जिसके बाद बसंत सिंह रविवार को वापस घर आया। अपने दोस्त की मौत से वह बहुत दुखी था।



