हिमाचल में कोरोना से 63 की मौत, 3151 नए केस, 3090 मरीज रिकवर

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोरोना से 63 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 3151 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना से कांगड़ा जिले में घराणा के 46 वर्षीय व्यक्ति, देहरा के 62 वर्षीय व्यक्ति, कच्छियारी के 59 वर्षीय व्यक्ति, रजोल के 67 वर्षीय व्यक्ति, सुनहेत फतेहपुर के 68 वर्षीय व्यक्ति, सुनकर खंडवाल की 45 वर्षीय
महिला, संधेहरा नगरोटा के 78 वर्षीय व्यक्ति, हारसी लंबागांव के 58 वर्षीय व्यक्ति, साई धुरल के 60 वर्षीय व्यक्ति, कांगड़ा के वार्ड नंबर-4 की 65 वर्षीय महिला, कंडबाड़ी के 67 वर्षीय व्यक्ति, पालमपुर के 99 वर्षीय व्यक्ति, नगरोटा बगवां के 45 वर्षीय व्यक्ति, पपरोला बैजनाथ के 64 वर्षीय व्यक्ति, पट्टी पालमपुर की 62 वर्षीय महिला और बड़ोल दाड़ी की 57 वर्षीय महिला की मौत हुई है।

शिमला के आईजीएमसी में सोलन की 70 वर्षीय महिला, ठियोग के 76 वर्षीय व्यक्ति, 52 वर्षीय महिला व 48 वर्षीय व्यक्ति, दुधली शिमला के 76 वर्षीय व्यक्ति, सुन्नी के 67 व 48 वर्षीय व्यक्ति, बठेरी के 67 वर्षीय व्यक्ति द बनूटी की 67 वर्षीय महिला की मौत हुई है। सोलन में सिरमौर के 60 वर्षीय व्यक्ति, कंटाघाट के 58 वर्षीय व्यक्ति, नालागढ़ के 68 व 70 वर्षीय व्यक्ति और कसौली की 60 वर्षीय महिला, 61 वर्षीय व्यक्ति व 41 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। मंडी में नयनादेवी बिलासपुर के 69 वर्षीय व्यक्ति, संधोल की 79 वर्षीय महिला, डडार के 58 वर्षीय व्यक्ति, लदेड़ा बिलासपुर के 72 वर्षीय व्यक्ति सहित 3 अन्य लोगों की मौत हुई है।


सिरमौर में नाहन के 85 वर्षीय व्यक्ति, संगड़ाह से 3 वर्षीय बच्चे, पांवटा साहिब के भूपपुर की 52 वर्षीय महिला व नारग पच्छाद से 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। कुल्लू में बंजार के 59 वर्षीय व्यक्ति, मनाली के 70 वर्षीय व्यक्ति व हरिपुर मनाली की 35 वर्षीय महिला की मौत हुई है। चम्बा में गुराड़ राख की 60 वर्षीय महिला की मौत हुई है। इसके अलावा बिलासपुर में 2, ऊना में 6 व हमीरपुर में 7 लोगों की मौत हुई है।
प्रदेश में आए 3151 नए कोरोना संक्रमितों में बिलासपुर के 229, चम्बा के 176, हमीरपुर के 246, कांगड़ा के 897, कुल्लू के 109, किन्नौर के 48, लाहौल-स्पीति के 24, शिमला के 399, मंडी के 396, सिरमौर के 194, सोलन के 246, ऊना के 187 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा प्रदेश में 3090 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना के एक्टेिव केसों का आंकड़ा 34879 रह गया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक