हिमाचल भवन चंडीगढ़ में आज काॅन्फ्रैंस हॉल का उद्घाटन करेंगे सीएम जयराम…..
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार 11 जुलाई को हिमाचल भवन चंडीगढ़ में काॅन्फ्रैंस हॉल को लोगों को समॢपत करेंगे। इसके अलावा वह मंडी के सिराज विधानसभा क्षेत्र के पंचायती राज प्रतिनिधियों से बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री रविवार शाम को चंडीगढ़ पहुंचेंगेे तथा शाम को वह हिमाचल भवन चंडीगढ़ में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन सोमवार को वह सुबह पहले चंडीगढ़ में कांफ्रैंस हॉल का उद्घाटन करेंगे तथा फिर हवाई मार्ग से मंडी जाएंगे।
मंडी में वह अनाज मंडी कंगनी में कई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे तथा इसके बाद सर्किट हाऊस मंडी में एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बाद में मुख्यमंत्री कंगनीधार के संस्कृति सदन मंडी में सिराज विधानसभा के प्रतिनिधियों से बैठक करेंगे। सोमवार शाम को वह सर्किट हाऊस मंडी में ठहरेंगे तथा इस दौरान वह लोगों की समस्याओं को भी सुनेंगे। मंगलवार को मुख्यमंत्री का मंडी के शिकावरी में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने का कार्यक्रम है। मंगलवार शाम 3 बजे मुख्यमंत्री शिमला लौटेंगे।