हिमाचल के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे जस्टिस मोहम्मद रफीक

Spread the love

Jabalpur News Chief Justice of MP High Court Mohammad Rafiq swearing in  ceremony on 4rdहिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश  मोहम्मद रफीक  होंगे। मोहम्मद रफीक राजस्थान के मूल निवासी हैं। उनका जन्म 25 मई, 1960 को हुआ। मोहम्मद रफीक ने जयपुर यूनिवर्सिटी से वकालत की डिग्री लेकर 24 वर्ष की आयु में राजस्थान हाईकोर्ट में वकालत शुरू की। उन्हें मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के पद से हिमाचल हाईकोर्ट स्थानांतरित किया गया है जबकि हिमाचल के निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमथ को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का मुख्य न्यायधीश लगाया गया है। जनवरी, 2021 को उन्होंने मध्य प्रदेश के 26वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली थी।

15 मई, 2006 को वह राजस्थान हाईकोर्ट में जज नियुक्त हुए।वह 2 बार अलग-अलग समय पर राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश रहे। 13 नवम्बर, 2019 को जस्टिस मोहम्मद रफीक मेघालय हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे। इसके 4 माह बाद ही सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस मोहम्मद रफीक को अहम जिम्मेदारी देते हुए ओडिशा हाईकोर्ट में तबादले की सिफारिश की तथा अप्रैल, 2020 में मोहम्मद रफीक ओडिशा हाईकोर्ट के 31वें चीफ जस्टिस बने थे। 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक