Third Eye Today News

हाइवे पर टैक्सी चालक का सामान व कार लूट कर ले गए शातिर

Spread the love

Loot Car At Gun-point - लिफ्ट, तमंचा और ठांय के बाद हुई कार की लूट |  Patrika News

परवाणू में सवारियों ने पहले टैक्सी चालक से मारपीट की, फिर गाड़ी समेत कागजात और आठ हजार रुपये लूट लिए। मामला कालका-शिमला एनएच-5 के समीप चक्कीमोड का है जहां पर सवारियों ने टैक्सी चालक से मारपीट कर सामान लूट लिया, सवारियों ने पहले टैक्सी चालक से मारपीट की, फिर गाड़ी समेत कागजात और आठ हजार रुपये लूट लिए।

जानकारी के अनुसार टैक्सी चालक देसराज निवासी गांव गुगा बटेड़ा, बरमाणा, बिलासपुर ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार देर रात देउंघाट से टैक्सी में सवारियां लेकर सूरजपुर के लिए चला था।

इनमें दो पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल थे। इस दौरान सवारियों के बोलने पर सनवारा में एक ढाबे पर रुका। इसका बाद थोड़ी दूरी पर सवारी ने गाड़ी को तबीयत खराब होने पर दो तीन बार रुकवाया।

चक्कीमोड़ के समीप सवारी के बोलने पर गाड़ी रोकी तो किसी एक ने दुपट्टा उसके गले में डालकर पीछे की तरफ खींचा और महिला ने उसके सिर पर कांच की बोतल से वार कर दिया।

टैक्सी चालक की जेब से करीब आठ हजार रुपये, एक पर्स, आई कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि जरूरी कागजात और मोबाइल छीन लिया।घायल होने के बाद टैक्सी चालक को गाड़ी से बाहर फेंक गाड़ी को भगा कर चंडीगढ़ की ओर ले गए

मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी परवाणू दयाराम ठाकुर ने बताया कि टैक्सी भगाने और चालक के साथ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है तथा पंजाब और हरियाणा पुलिस की टीम की मदद से उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक