हरियाली और उत्सव के रंगों से सजा गुरुकुल परिसर – तीज महोत्सव पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया
गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सोलन में आज तीज महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास, सांस्कृतिक रंग और पारंपरिक गरिमा के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर विद्यालय में विद्यार्थियों एवं शिक्षिकाओं के लिए विविध रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
छात्राओं के लिए सावन थीम पर नृत्य और गीत प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें उन्होंने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उनकी प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी जनों को तालियाँ बजाने पर विवश कर दिया।