सड़क हादसे में पुलिस कर्मी की गई जान, दो युवक घायल
प्रदेश की राजधानी शिमला में दो अलग-अलग हादसा पेश आया है। जिसमें एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई। हादसा पिछली रात अश्वनी खड़ शिमला के पास हुआ है। इस हादसे में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। शिमला-जुंगा सड़क पर अश्वनी खड के पास मंगलवार रात को कार एचपी.39 डी.3592 खाई में गिरी। जिसमें एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई। मृतक अविनाश राज्यपाल की पायलट गाड़ी के चालक के रूप में सेवाएं दे रहा था, जबकि घायलों की पहचान सचिन और शुभम के रूप में हुई है। हसन वैली में ट्राला गिरने के कारण अवरुद्ध मार्ग के चलते ये तीनों अपने वाहन टाटा डेस्ट में वाया कुफरी कुसुमपटी के लिए रवाना हुए, लेकिन अश्वनी पुल के समीप बजरी के ऊपर इनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में अविनाश चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सचिन और शुभम घायल हो गए हैं। ये तीनों जिला कांगड़ा के निवासी हैं।
थाना क्षेत्र नेरूवा व कुपवी सीमा रोहाणा के पास (गुम्मा से लगभग 5 कि०मी० दुर) एक सेब से लदा ट्रक सड़क पर पलट गया है।यह ट्रक प्रातः 7 बजे के करीब रोड पर पलट गया था। जो सेब से लदा बतलाया जा रहा है। तथा यह ट्रक सेब लेकर रोहड़ू से सहारनपुर की ओर जा रहा था। हादसे के बाद रोड पूरी तरह से बंद हो चुका है यहां तक की उस सड़क पर पैदल भी जाना हो पाना सम्भव नहीं है। जिस सड़क पर यह हादसा हुआ हुआ है यह उपमंडल चौपाल की अन्तिम सीमा है और यह सड़क जिला सिरमौर, रोहड़ू त्यागी, व उतराखंड राज्य से जुडी है। शाम तक रोड चालू होने की सम्भावना है।



थाना क्षेत्र नेरूवा व कुपवी सीमा रोहाणा के पास (गुम्मा से लगभग 5 कि०मी० दुर) एक सेब से लदा ट्रक सड़क पर पलट गया है।यह ट्रक प्रातः 7 बजे के करीब रोड पर पलट गया था। जो सेब से लदा बतलाया जा रहा है। तथा यह ट्रक सेब लेकर रोहड़ू से सहारनपुर की ओर जा रहा था। हादसे के बाद रोड पूरी तरह से बंद हो चुका है यहां तक की उस सड़क पर पैदल भी जाना हो पाना सम्भव नहीं है। जिस सड़क पर यह हादसा हुआ हुआ है यह उपमंडल चौपाल की अन्तिम सीमा है और यह सड़क जिला सिरमौर, रोहड़ू त्यागी, व उतराखंड राज्य से जुडी है। शाम तक रोड चालू होने की सम्भावना है।