सोशल मीडिया एक नशा, बचने का करें प्रयास : शालिनी

Spread the love

मंडी कन्या स्कूल में पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम में  एसपी शालिनी अग्निहोत्री के साथ सेल्फी लेती ?

सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि में अपना क्लोजअप फोटो न डालें, न ही अपनी असल जन्मतिथि का उल्लेख करें। शातिर आपके फोटो और सही जन्मतिथि से जानकारी हासिल कर आपका फर्जी आधार कार्ड बना सकते हैं। यह बात एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने शुक्रवार को कन्या स्कूल मंडी में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर आयोजित पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया एक नशे की तरह है, जितना हो सके इस नशे से बचना जरूरी है।


उन्होंने कहा कि फेक और अनजान लिंक पर क्लिक न करें, निजी जानकारी साझा न करें। इनसे ही अपराध को बढ़ावा मिल रहा है। आपकी आईडी हैक हो सकती है। आपकी बैंक की जानकारी हैकर हासिल कर सकते हैं, जिससे आपका खाता खाली हो सकता है। कहा कि हमें सोशल मीडिया पर दिए जाने वाले प्रलोभनों से भी बचना चाहिए। लॉटरी के लिए अप्लाई किए बिना ही आपको लॉटरी नहीं लग सकती। इस तरह कई लोग ठगे जा चुके हैं। उन्होंने छात्राओं का आह्वान किया कि साइबर क्राइम से बचने के लिए हमेशा सोशल मीडिया पर सचेत रहना चाहिए। स्कूल के प्रधानाचार्य नवनीत ठाकुर ने बहुमूल्य जानकारी देने के लिए पुलिस अधीक्षक का आभार जताया।

एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि सोशल मीडिया के बजाय स्कूल में अपने दोस्त बनाएं। सोशल मीडिया पर बनाए गए दोस्त सच में हैं भी या नहीं, इन पर विश्वास नहीं किया जा सकता। स्कूल में बने दोस्त से आप अपना सुखदुख बांट सकते हैं। सोशल साइट्स पर समय बरबाद न करने का भी आह्वान किया। इससे बचने के लिए छात्राएं डायरी लिखें। टाइमटेबल बनाकर पढ़ाई करें।

छात्राओं की प्रतिक्रिया:
– जमा एक कक्षा की स्नेहा ने कहा कि पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम से उसने सीखा कि हमें कभी किसी पर बिना सोचे समझे विश्वास नहीं करना चाहिए।
– दसवीं की नेहा ने कहा कि इस कार्यक्रम से उसे यह सीख मिली कि कभी भी किसी लिंक पर बिना सोच समझे क्लिक नहीं करना चाहिए।
– जमा एक की हिमांशी ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी की भी फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार नहीं करना चाहिए, अंजान लोगों को दोस्त नहीं बनाना चाहिए
– जमा दो कक्षा की सुरभि ने कहा कि सोशल मीडिया पर समय बरबाद नहीं करना चाहिए और इसकी आदत नहीं बनानी चाहिए।
– जमा दो की नीलाक्षी ने कहा कि इस कार्यक्रम से उसने सीखा कि किस तरह से साइबर क्राइम हो रहा है और हमें इससे कैसे बचना चाहिए।
– आठवीं कक्षा की जानवी शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया पर लॉटरी के नाम पर मिल रहे प्रलोभनों से हमें बचना चाहिए।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक