सोलन से अपने घर लौट रहे 3 लोग घायल,एक की मौत
ठियोग तहसील के देहा थाना के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में एक परिवार के 3 लोग घायल हो गए है। जिसमें से एक ने दम तोड़ दिया है। घायलों को उपचार हेतु आईजीएमसी रैफर किया गया है।

हादसा बीती रात पुंधर के पास हुआ, जब कार (HP 09A-5566) अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार में पति-पत्नी व बेटे सहित चार लोग सवार थे। पुलिस के मुताबिक कार सवार सोलन से अपने गांव पंढेर लौट रहे थे। कार को देहा के पंढेर निवासी विक्रम चला रहा था। उनकी पत्नी श्रुति, बेटा रियांश और बहन अनु भी कार में सफर कर रहे थे।


